-
कोरोना वायरस (Coronavirus) से फैली महामारी ने मुंबई (Mumbai) समेत पूरे महाराष्ट्र में हालात बेहद नाजुक बना दिए हैं। महाराष्ट्र में अब तक 2687 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सबके बीच मंगलवार 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा स्टेशन के बाहर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ये लोग स्टेशन के बाहर जमा हो कर अपने-अपने गृह जनपद जाने के लिए रेल सेवा शुरू करने की मांग करने लगे। बताया जा रहा है कि रेल सेवा शुरू होने की अफवाह फैलने के बाद ये भीड़ इकट्ठा हुई थी।
-
पुलिस ने कड़ी मशक्कत और बल प्रयोग के साथ भीड़ को वहां से हटा दिया। लेकिन इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया।
-
इस भीड़ को देखते हुए सोशल मीडिया कई खेमों में बंटा दिखा। कुछ लोग इसे मजदूरों की मजबूरी बताने लगे तो कुछ के अनुसार ये बेवकूफी है कि लॉकडाउन के बाद भी ये लोग इकट्ठा हो गए।
-
कुछ लोगों ने इस भीड़ को साजिश बताते हुए मजहबी रंग देने की कोशिश भी की। ऐसे लोग लिखने लगे कि ये लोग मस्जिद के बाहर क्या कर रहे थे। दरअसल बांद्रा स्टेशन के सामने ही मस्जिद है।
-
इस भीड़ को साम्प्रदायिक रंग देने वालों को कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने जवाब देते हुए लिखा कि इसे दृष्टि दोष ही कहेंगे तभी तो मस्जिद दिख गई लेकिन स्टेशन नहीं दिखा।
-
इस पूरे प्रकरण में विनय दुबे नाम के एक शख्स को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। माना जा रहा है कि उसके द्वारा सोशल मीडिया पर लिखे संदेशों के चलते ही मंगलवार को भीड़ जुटी और कई तरह की अफवाह फैलती चली गई।
-
बता दें कि पूरे देश में पहले 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया था लेकिन मंगलवार को पीएम मोदी ने इस लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। <a href="https://www.jansatta.com/photos/humour-gallery/lockdown-2-0-this-is-how-social-media-reacts-over-pm-narendra-modi-speech-on-extention-till-3rd-may/1377761/ “>‘मैं नहीं बचेगा इधर..मर जाएगा’, लॉकडाउन बढ़ने पर वायरल हो रहे ऐसे फनी मीम्स
-
भीड़ को वहां से हटाने के बाद पुलिसवालों को सैनिटाइज किया गया।